
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र को एक बड़ी सौगात देते हुए नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) का औपचारिक उद्घाटन किया। देश के सबसे आधुनिक और तकनीकी रूप से उन्नत हवाई अड्डों में शामिल यह परियोजना न केवल मुंबई के हवाई यातायात का दबाव कम करेगी, बल्कि राज्य में व्यापार, निवेश और पर्यटन के नए अवसर भी खोलेगी।
उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत और विकसित होते बुनियादी ढांचे का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “यह हवाई अड्डा सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे देश के विकास का इंजन बनेगा। इससे मुंबई में बढ़ते एयर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।”
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार, नागरिक उड्डयन मंत्री किरण रिजिजू, उद्योगपति तथा विदेशी प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
17 हजार करोड़ की परियोजना, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
करीब 17,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह हवाई अड्डा सिडको (CIDCO) और अदाणी समूह की संयुक्त परियोजना है। इसे चार चरणों में विकसित किया जा रहा है। पहले चरण में यह हवाई अड्डा हर साल दो करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ शुरू हुआ है।
हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन भारतीय कला और संस्कृति की झलक के साथ आधुनिक वास्तुकला का उत्कृष्ट नमूना है। इसमें एआई-आधारित सुरक्षा प्रणाली, स्वचालित चेक-इन कियोस्क, फेस रिकग्निशन बोर्डिंग सिस्टम और ग्रीन एनर्जी से संचालित इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
पर्यटन और निवेश को नई रफ्तार
विशेषज्ञों का मानना है कि NMIA के शुरू होने से महाराष्ट्र, खासकर कोंकण, पुणे, रत्नागिरी और गोवा क्षेत्रों में पर्यटन को नई गति मिलेगी। साथ ही, नवी मुंबई और आसपास के औद्योगिक इलाकों में निवेश के अवसर कई गुना बढ़ जाएंगे।
हवाई अड्डे के संचालन से करीब एक लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है।
पर्यावरण और कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान
परियोजना को पर्यावरण के अनुकूल बनाने पर विशेष फोकस किया गया है। हवाई अड्डे में सौर ऊर्जा संयंत्र, वर्षा जल संचयन प्रणाली और विस्तृत हरित क्षेत्र विकसित किए गए हैं। इसे मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक, मेट्रो लाइन और समर्पित एक्सप्रेसवे के माध्यम से महानगर के विभिन्न हिस्सों से जोड़ा गया है।
‘विकसित भारत 2047’ की दिशा में कदम
उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सिर्फ एक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि ‘विकसित भारत 2047’ के विजन की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह हवाई अड्डा महाराष्ट्र को वैश्विक व्यापार और पर्यटन का नया केंद्र बनाएगा।”
हवाई अड्डे से जल्द ही देश और विदेश के 50 से अधिक शहरों के लिए उड़ानें शुरू होने की योजना है। इससे मुंबई महानगर क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी में एक नई पहचान मिलने की उम्मीद है।