राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू केरल दौरे पर हादसे से बाल-बाल बचीं, हेलिकॉप्टर लैंडिंग के दौरान धंसा हेलीपैड

3

केरल दौरे पर गईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक बड़े हादसे से बाल-बाल बचीं। पत्तनमतिट्टा जिले के प्रमदम स्टेडियम में बने अस्थायी हेलीपैड पर जब उनका वायुसेना का हेलिकॉप्टर उतरा, तो हेलीपैड का एक हिस्सा अचानक धंस गया। राहत की बात यह रही कि किसी तरह की चोट या नुकसान नहीं हुआ, और मौके पर मौजूद पुलिस व फायर डिपार्टमेंट के कर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए हेलिकॉप्टर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें धंसे हुए हेलिकॉप्टर को बाहर निकालने के लिए कर्मचारियों को धक्का लगाते हुए देखा जा सकता है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हेलीपैड नया बनाया गया था, क्योंकि आखिरी समय में स्टेडियम को हेलिकॉप्टर लैंडिंग स्थल के रूप में चुना गया। पहले योजना थी कि हेलिकॉप्टर को पंबा के पास निलक्कल में उतारा जाएगा, लेकिन खराब मौसम के कारण अंतिम समय पर स्थान बदलना पड़ा। अधिकारी ने बताया कि हेलीपैड पर कंक्रीट पूरी तरह नहीं जमी थी, इसी वजह से हेलिकॉप्टर के उतरते ही उसका वजन संभाल नहीं पाया और पहियों के नीचे गड्ढे बन गए।

राष्ट्रपति मुर्मू 21 अक्टूबर को केरल पहुंची थीं और अपने चार दिवसीय दौरे पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं। बुधवार को वे सबरीमला मंदिर में दर्शन करने जाएंगी। इसके बाद वह तिरुवनंतपुरम के राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति के. आर. नारायणन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी।

इसके साथ ही राष्ट्रपति वर्कला स्थित शिवगिरी मठ में श्री नारायण गुरु के महासमाधि शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगी। इसके अलावा वह कोट्टायम जिले के पाला स्थित सेंट थॉमस कॉलेज के 75 वर्ष पूरे होने के समापन समारोह और एर्णाकुलम के सेंट टेरेसा कॉलेज के शताब्दी समारोह में भी शामिल होंगी। उनका यह केरल दौरा 24 अक्टूबर को समाप्त होगा। हादसे के बावजूद राष्ट्रपति का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेगा।