पिछले 24 घंटे में कोरोना के 941 मामले बढ़े, मंत्रालय ने जरूरी इलाज को लेकर जारी की एडवाइजरी ऐप पर पढ़ें

0

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 941 मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 37 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 12380 पहुंच गई है। वहीं महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 414 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि मंत्रालय सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छ पेयजल के लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। लोगों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति कराने की कोशिश है।

हेल्थ केयर में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। मंत्रालय की तरफ से कुछ जरूरी इलाज को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई है। राज्यों को जरूरी चीजों को लेकर गाइडलाइंस भी जारी की गई है।