17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां तेज, उत्तराखंड में विधायक...

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां तेज, उत्तराखंड में विधायक दल की 20 मार्च को होगी

10

उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके मद्देनजर राज्य के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लिया। वहीं, उत्तराखंड में भाजपा विधायक दल की बैठक 20 मार्च को देहरादून में होगी।

उत्तराखंड में सत्ता बरकरार रखने के एक हफ्ते से अधिक समय बाद, भाजपा रविवार, 20 मार्च को अपनी विधायक दल की बैठक करेगी, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करने की संभावना है। बता दें, पुष्कर सिंह धामी जो पिछले कार्यकाल में सीएम रहे हैं, खटीमा से कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी से विधानसभा चुनाव हार गए हैं।