17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood रिलीज से पहले कई रिकॉड्स तोड़ने को तैयार प्रभास की साहो

रिलीज से पहले कई रिकॉड्स तोड़ने को तैयार प्रभास की साहो

3

प्रभास के फैंस में फिल्म साहो के लेकर जबरदस्त क्रेज देखने के मिल रही है। फिल्म यूएई में भारत से एक दिन पहले रिलीज हो चुकी है और फैंस इसे ब्लॉकबस्टर भी बता रहे हैं। भारत में साहो 30 अगस्त को 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। साहो रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। साहो का ऐसा बज है कि बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्ममेकर्स डरे नजर आ रहे हैं। तभी तो साहो के आसपास दूर-दूर तक कोई बड़ी फिल्म की रिलीज के लिए शेड्यूल नहीं है। इंटरनेशनल क्वॉलिटी के VFX, हैरतअंगेज एक्शन-स्टंट सीन्स फिल्म की यूएसपी हैं। 4 भाषाओं में रिलीज हो रही साहो के पहले दिन सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है।

जब साहो बड़ी तादाद में रिलीज हो रही है तो मूवी के पहले दिन 100 करोड़ी बनना सरप्राइजिंग नहीं होगा। दरअसल, आकंड़ों को देखें तो रजनीकांत की 2.0 वर्ल्डवाइड 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। जिनमें से 7850 स्क्रीन्स भारत में मिली। फिल्म ने पहले दिन भारत में 70 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं बाहुबली 2 की बात करें तो ये फिल्म 2 वर्ल्डवाइड 9 हजार स्क्रीन्स पर और भारत में 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. बाहुबली 2 ने पहले दिन 121 करोड़ कमाकर इतीहास रच दिया।