17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news इन्वर्टर बैटरी की सही देखभाल से मिलेगा लंबा पावर बैकअप

इन्वर्टर बैटरी की सही देखभाल से मिलेगा लंबा पावर बैकअप

13

देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है और बारिश के साथ तेज आंधी-तूफान का दौर भी शुरू हो चुका है। ऐसे में बिजली कटौती आम बात बन गई है। कई बार यह कटौती घंटों नहीं, बल्कि पूरे दिन तक चलती है, जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ऐसे हालात में घरों में लगाए गए इन्वर्टर ही एकमात्र सहारा बनते हैं, लेकिन इन्वर्टर की बैटरी भी तभी साथ देती है जब उसका सही तरीके से रखरखाव किया जाए।

अक्सर नजरअंदाज होती है बैटरी की देखभाल

फ्रिज और एसी की तरह इन्वर्टर बैटरी की देखभाल भी बेहद जरूरी है, लेकिन लोग इसे अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। खासकर बैटरी में पानी भरने के तरीके को लेकर आमतौर पर लापरवाही बरती जाती है। गलत तरीके से पानी भरने पर बैटरी जल्दी खराब हो सकती है और पावर बैकअप भी कमजोर हो जाता है।

कैसे भरें बैटरी में पानी? अपनाएं ये सही तरीका

विशेषज्ञों के मुताबिक, इन्वर्टर बैटरी में पानी भरते समय कुछ अहम बातों का ध्यान रखना जरूरी है

  1. हमेशा डिस्टिल्ड या डीमिनरलाइज्ड पानी का ही इस्तेमाल करें। नल या RO का पानी बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है।
  2. बैटरी पर मौजूद वॉटर लेवल इंडिकेटर को देखें और उसके अनुसार ही पानी डालें।
  3. अधिकतर बैटरियों में साइड से भी पानी का स्तर देखा जा सकता है। जरूरत से ज्यादा पानी न भरें, क्योंकि इससे एसिड पतला हो जाता है और बैटरी की क्षमता घटती है।
  4. स्विंग हाइड्रोमीटर के इस्तेमाल से बैटरी के एसिड लेवल की सही जानकारी मिल सकती है।

गलतियां जो न करें

  1. बड़े बर्तन से पानी न डालें, क्योंकि इससे पानी गिरने की आशंका रहती है, जिससे करंट या स्पार्किंग हो सकती है।
  2. छोटे मुंह वाली बोतल का ही प्रयोग करें ताकि पानी नियंत्रित रूप से डाला जा सके।
  3. बैटरी की कंपनी द्वारा दिए गए गाइडलाइंस जरूर पढ़ें और उनका पालन करें।

मौसम बदल रहा है और बिजली संकट कभी भी सामने आ सकता है। ऐसे में यदि आपने इन्वर्टर की बैटरी का ठीक से ध्यान रखा है, तो आप न केवल अंधेरे से बच सकते हैं बल्कि बैटरी की लाइफ भी लंबी कर सकते हैं। याद रखें, सही जानकारी और थोड़ी सी सावधानी आपके पैसे और सुरक्षा दोनों बचा सकती है।