मोदी राज में आसमान छू रहे हैं LPG-पेट्रोल के दाम- राहुल गांधी
मोदी राज : जैसे-जैसे यूपी के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक गलियारों में शोर बढ़ता जा रहा है। देश की सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से जनता के सामने अपनी उपलब्धियां गिनवाने में लग गई हैं और साथ ही विरोधी पार्टियों पर तंज कंसने भी शुरु कर दिए हैं। राहुल गांधी और बीजेपी नेताओं के बीच आए दिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता ही रहता है। राहुल गांधी आए दिन मोदी सरकारी की खामियां पर सवाल उठाते हैं और बीजेपी प्रवक्ता और नेता उन्हें जवाब देने में लगे रहते हैं।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी निशाना साधा
अब एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर गैस-डीजलों के बढ़ते दामों को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी राज में LPG और पैट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं।
‘GDP’ गैस-डीज़ल-पेट्रोल दामों में उछाल जारी है,
सिर्फ़ उद्योगपति मित्रों के लिए हितकारी है,
सवाल करो उससे जिसकी जवाबदारी है! https://t.co/pplGu2qxU2— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 1, 2021
जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला ख़ुद मित्र-छाया में सो रहा है…
लेकिन अन्याय के ख़िलाफ़ देश एकजुट हो रहा है।#IndiaAgainstBJPLoot pic.twitter.com/ifFJVeUg7W— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 1, 2021
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निधाना साधते हुए कहा कि जिन चीजों के बारे में राहुल जी को जानकारी ना वो, उन मुद्दों के बारे में वे बात ना ही करें तो बेहतर होगा।
आपको बता दें जलियांवाला बाग के नवीनीकरण को दो दिन पहले राहुल गांधी ने शहीदों का अपमान बताया था। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम मोदी शहीदों का अपमान कर रहे हैं। जलियाँवाला बाग़ के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता।
मैं एक शहीद का बेटा हूँ- शहीदों का अपमान किसी क़ीमत पर सहन नहीं करूँगा।
हम इस अभद्र क्रूरता के ख़िलाफ़ हैं। pic.twitter.com/3tWgsqc7Lx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 31, 2021
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कहा था कि शहादत का मतलब नहीं जानते और खुद को उन्होंने एक शहीद का बेटा बताया था।