Home news Politics ‘जीका’ वायरस की चपेट में आई राजधानी जयपुर, सीएम वसुंधरा ने जताई...

‘जीका’ वायरस की चपेट में आई राजधानी जयपुर, सीएम वसुंधरा ने जताई चिंता

0

जयपुर- राजस्थान में ‘जीका’ वायरस लोगों में तेजी से फैल रहा है। रविवार यानी आज इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 130 के पार पहुंच चुकी है। जीका वायरस को लेकर सीएम वसुंधरा राजे ने स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे। सूत्रों की मानें तो इस बैठक की अध्यक्षता वसुंधरा राजे खुद कर सकती हैं। बैठक में स्वास्थ्य विभाग जीका वायरस से बचाव के लिए उठाए गए सभी ठोस कदमों को सीएम के सामने रखेगा और विभाग को यह भी बताना होगा कि मरीजों को वे कैसे और कौन सी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।कुछ दिनों पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को इस वायरस से लड़ने के लिए सहयोग का भरोसा दिया था और कहा था कि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग जीका वायरस से लड़ने के लिए उनके साथ खड़ा है। केंद्रीय मंत्री जे.पी.नड्डा ने कहा था कि दवाओं और जांच से जुड़ी किसी भी सुविधा की कोई कमी नहीं होगी, विभाग उन्हें जल्द से जल्द हर तरह की जरुरत मुहैया कराएगा।

वसुंधरा सरकार के अनुसार वे ‘जीका वायरस’ को रोकने के लिए हर तरह के उपाए कर रहे हैं। पर सरकार के तमाम उपायों के बाद भी हालात बेकाबू है। जिका वारयस का असर सबसे पहले शास्त्री नगर में देखा गया जिसके बाद यह फैलकर सिंधी कैंप तक पहुंच गया। सिंधी कैंप के बाद अब यह वायरस राजधानी जयपुर में भी अपना असर दिखा रहा है।