17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Politics जब ‘करवा चौथ’ पर लाल साड़ी में नजर आई विदेश मंत्री सुषमा...

जब ‘करवा चौथ’ पर लाल साड़ी में नजर आई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

10

नई दिल्ली- कल बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक सब सितारों ने धूमधाम से करवा चौथ का त्योहार मनाया। सभी सुहागिनों ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा। कल सभी की नजरें बॉलीवुड के सितारों पर टिकी हुई थी। करवा चौथ पर यानी कल कई बॉलीवुड जोड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हुई नजर आई। इन तस्वीरों के बीच एक और तस्वीर थी जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा था, वह थी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पति की तस्वीरें। विदेश मंत्री ने भी ये त्योहार काफी धूमधाम से मनाया। उन्होंने भी अपने पति के लिए व्रत रखा और शाम को चांद और अपने पति को देखकर व्रत खोला।

सुषमा स्वराज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी और अपने पति की एक फोटो शेयर कर देशवासियों को करवा चौथ की बधाई दी।

 

फोटो में सुषमा स्वराज ने लाल रंग की साड़ी और चूड़िया पहन रखी हैं जिसमें वे काफी अच्छी दिख रही हैं। आपको बता दे कि ‘करवा चौथ’ का यह त्‍योहार दीपावली से करीब नौ दिन पहले मनाया जाता है जिसमें पत्नी ‘पार्वती मां’ से अपने पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करती है।