17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Politics कांग्रेस पीएम प्रत्याशी के रुप में राहुल गांधी का नाम घोषित करे-...

कांग्रेस पीएम प्रत्याशी के रुप में राहुल गांधी का नाम घोषित करे- विपक्ष

10

अन्नाद्रमुक पार्टी के वरिष्ठ नेता एम थंबीदुरई ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी अभी चुनावों के लिए पूर्ण रूप से तैयार नहीं है और ना कभी होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री प्रत्याशी के रुप में राहुल गांधी का नाम घोषित नहीं कर रही जिससे साफ पता चलता है कि पार्टी में आपसी तालमेल नहीं है। साथ ही लोकसभा उपाध्यक्ष एम थंबीदुरई ने द्रमुक पर भी आरोप लगाया कि वे बीजेपी से जुड़े हुए हैं जिसकी वजह से वे पीएम पद के लिए राहुल गांधी का नाम घोषित करने के लिए तैयार नहीं हो रहे।

वहीं कांग्रेस भी प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी का नाम ना घोषित करने की वजह स्पष्ट कर चुकी हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम का कहना है कि हमने कभी आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की कि 2019 में अगर विपक्षी गठबंधन सरकार बनाता है तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पीएम बनना चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने साफ कर दिया कि कांग्रेस और विपक्ष का मकसद सिर्फ बीजेपी को हराना है और उसकी जगह जनता को एक नया प्रगतिशील विकल्प देना है।