उत्तराखंड में गहराया सियासी संकट, मुख्यमंत्री शाम 4 बजे करेंगे राज्यपाल से मुलाकात

0

 

उत्तराखंड की सरकार पर छाए हुए संकट के बादल के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली से वापस देहरादून आ गए हैं. शाम 4 बजे त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. लगातार ये अनुमान भी लगाया जा रहा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से हटा सकती है. ऐसे में अब उनका राज्यपाल से मुलाकात कई संकेत दे रहा है. त्रिवेंद्र सिंह रावत इस दौरान अपना इस्तीफा भी सौंप सकते हैं. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के सभी पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर भी लगाई जा सकती है.

आपको बता दें कि उत्तराखंड में पार्टी के कई विधायकों और मंत्रियों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उसी के बाद से ही उत्तराखंड की सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं. त्रिवेंद्र बीते कुछ दिनों में दिल्ली में कई विधायको से भी मिले थे.

पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली से पर्यवेक्षकों को भेजा गया, उसके बाद बीते दिन  त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली आए. दिल्ली में उत्तराखंड सीएम ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी सांसद अनिल बलूनी समेत कई नेताओं से मुलाकात कर बातचीत भी करी. भारतीय जनता पार्टी को उत्तराखंड से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पार्टी त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में जाती है तो पार्टी को बड़ा नुकसान  भी हो सकता है.

उत्तराखंड में सियासी संकट अब लगातार गहराता दिखाई दे रहा है. देहरादून से लेकर दिल्ली तक अब इस राजनीतिक उठापटक की गर्माहट को न केवल महसूस किया जा सकता है बल्कि अब देखा भी जा सकता है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक के चेहरे बदले जाने की चर्चाएं जोरों शोरो पर हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि 4 साल से उत्तराखंड की सरकार चला रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत को बदलकर नया चेहरा लाया जाता है तो क्या बीजेपी का संकट खत्म हो जाएगा?  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ चार साल बाद पार्टी और विधानमंडल दल में बगावत जैसा संकट गहरा गया है. ऐसे में बीजेपी ने पर्यवेक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को रायशुमारी करने के लिए देहरादून भेजा था, जिसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली तलब किया गया था. सीएम ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अनिल बलूनी सहित तमाम बीजेपी नेताओं से मुलाकात की.