प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा, गांवों के विकास पर जोर, पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि

1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से गांवों की बहू-बेटियां अपनी भागीदारी दिखा रही हैं, उससे उनका जीवन बदल रहा है।​

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि जिनको हमने खोया है, उसका हमें बेहद दुख है। इस साजिश को अंजाम देने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।​

प्रधानमंत्री ने इस दौरान बिहार में ₹13,480 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क, रेलवे, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित योजनाएं शामिल हैं।​

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए हुए है और देश की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों को बख्शा नहीं जाएगा।​