17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh प्रधानमंत्री मोदी का पटना में भव्य रोड शो, 50 हजार करोड़ से...

प्रधानमंत्री मोदी का पटना में भव्य रोड शो, 50 हजार करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

9

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। अपने इस दौरे में वह 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। राजधानी पटना उनके स्वागत के लिए पूरी तरह सज-धज कर तैयार है। 25 से अधिक सामाजिक संगठन और हजारों कार्यकर्ता उनके स्वागत में जुटे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इस साल की चौथी बिहार यात्रा

साल 2025 के पहले पांच महीनों में प्रधानमंत्री मोदी की यह चौथी बिहार यात्रा है। वह गुरुवार शाम 5 बजे विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ मंत्री उनकी अगवानी करेंगे।

जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का उद्घाटन

पटना एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री 1,200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा बिहटा में प्रस्तावित नए एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखी जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी पटना में एयरपोर्ट से भाजपा प्रदेश कार्यालय तक एक भव्य रोड शो भी करेंगे। यह रोड शो शेखपुरा मोड़, नेहरू पथ और इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए भाजपा कार्यालय तक जाएगा। पूरे मार्ग में स्वागत मंच बनाए गए हैं, जहां हजारों लोग उनका अभिवादन करेंगे।

मंत्री नितिन नवीन के अनुसार, रोड शो के दौरान 25 से अधिक सामाजिक संगठन प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे। इसके अलावा, सड़क के दोनों किनारों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन के बीच उत्साह चरम पर है।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं। केंद्रीय एजेंसियों के साथ राज्य पुलिस भी अलर्ट मोड में है। ड्रोन से निगरानी और स्पेशल कमांडो फोर्स की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

30 मई को रोहतास में जनसभा

अपने दौरे के दूसरे दिन यानी शुक्रवार 30 मई को प्रधानमंत्री विक्रमगंज (जिला रोहतास) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान भी वे कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। आयोजन स्थल पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।