देशभर में जन्माष्टमी की मची धूम, कान्हा जी को प्रसन्न करने में लगे भक्त
आज सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। भक्त इस दिन कान्हा जी की पूजा करते हैं, उन्हें नए वस्त्रों से सजाते हैं, उनके लिए व्रत रखते हैं और उनसे अपना मनचाहा आर्शीवाद प्रप्त करते हैं।
आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने सभी देशवासियों को बधाई दी है।
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
यह पर्व भगवान श्री कृष्ण के जीवन-चरित के बारे में जानने और उनके संदेशों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का अवसर है।मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य तथा समृद्धि का संचार करे।
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 30, 2021
Also Read: https://indiagramnews.com/featured/janmashtami-2021/
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज सभी देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है।
This interaction with Jadurani Dasi Ji will tell you how popular the teachings of Bhagwan Shri Krishna are globally and what Bhakti Art is… #MannKiBaat pic.twitter.com/DSDFOBJiEE
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2021
Read: https://indiagramnews.com/featured/krishna-janmastami-special/
यूपी के सीएम योगी ने भी आज जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कान्हा जी से सभी देशवासियों की स्वस्थ सेहत की कामना की है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की समस्त श्रद्धालुओं एवं सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
सम्पूर्ण जगत के पालनहार, लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण से सभी के कल्याण की कामना करता हूं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 30, 2021