पीएम मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को सौपी चादर, ख्वाजा साहब का है 810वां उर्स

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को दरगाह पर चढ़ाई जाने वाली चादर भेंट की.ये ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई जाएगी।

इस बार अजमेर शरीफ दरगाह पर 810वां उर्स मनाया जाएगा. ये आठवां मौका होगा जब पीएम मोदी की तरफ से दरगाह पर चादर चढ़ाई जाएगी. उन्होंने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को ये चादर सौंपी।

ReadAlso-लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर खड़ा किया विवाद, विदेश मंत्री ने लगाई फटकार

इसकी जानाकारी पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके दी है कहा, ‘मैंने चादर भेंट की है, जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 810वें उर्स पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया जाएगा.’ तस्वीर  में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी नकवी को चादर सौंपते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले साल भी अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर भिजवाई थी. तब भी मुख्तार अब्बास नकवी ही चादर लेकर चढ़ाने के लिए अजमेर गए थे।

ReadAlso-उत्तर प्रदेश में सालों से फैले गुंडाराज का सूपड़ा साफ किया- मुख्यमंत्री योगी