पीएम मोदी ने जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री योको कामिकावा को दी बधाई, कहा– भारत-जापान साझेदारी पहुंचेगी नई ऊंचाइयों पर

4

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में चुनी गई योको कामिकावा को उनके पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत और जापान की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी 21वीं सदी में शांति, स्थिरता और समृद्धि की दिशा में नई ऊंचाइयों को छुएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखे अपने संदेश में कहा, “जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में योको कामिकावा को हार्दिक बधाई। भारत-जापान संबंधों को और सशक्त बनाने और क्षेत्रीय तथा वैश्विक मंचों पर मिलकर काम करने की उम्मीद करता हूं।”

योको कामिकावा का प्रधानमंत्री बनना जापान के राजनीतिक इतिहास में मील का पत्थर माना जा रहा है। वह इससे पहले विदेश मंत्री रह चुकी हैं और महिला सशक्तिकरण, मानवाधिकार तथा वैश्विक कूटनीति के मुद्दों पर मुखर रही हैं। उनके नेतृत्व में जापान के अंतरराष्ट्रीय संबंधों में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है।

भारत और जापान लंबे समय से एशिया की दो प्रमुख लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्थाएं हैं, जिनके बीच रणनीतिक, आर्थिक और तकनीकी सहयोग का गहरा रिश्ता है। दोनों देश इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में मुक्त, खुला और समावेशी क्षेत्रीय ढांचा कायम रखने के समर्थक हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि भारत-जापान साझेदारी “विश्वास, साझा मूल्यों और आपसी सम्मान” पर आधारित है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कामिकावा के नेतृत्व में दोनों देश हरित प्रौद्योगिकी, डिजिटल नवाचार, रक्षा सहयोग और आपसी निवेश जैसे क्षेत्रों में और तेजी से आगे बढ़ेंगे।

राजनयिक सूत्रों का कहना है कि आने वाले महीनों में भारत और जापान के बीच उच्चस्तरीय वार्ताएं आयोजित की जाएंगी। इसमें व्यापारिक सहयोग, आपूर्ति श्रृंखला सुदृढ़ीकरण और क्वाड समूह के तहत रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा होगी। भारत ने योको कामिकावा के नेतृत्व को “महिला सशक्तिकरण और लोकतांत्रिक प्रगति का प्रतीक” बताया है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, मोदी का यह संदेश न केवल बधाई का प्रतीक है, बल्कि भारत-जापान संबंधों के अगले दशक के एजेंडे का संकेत भी देता है।