प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर लोगों को दी बधाई

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा-“हिमाचल प्रदेश के सभी लोगों को पूर्ण राज्यत्व दिवस पर ढेरों शुभकामनाएं। उन्होंने कहा , मेरी कामना है कि प्रकृति सौंदर्य एवं वीरता की गोद में बसा यह राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे,

मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि इस राज्य के लोग अच्छे स्वास्थ्य के साथ सदैव  देश के विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाता रहे।”’ उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है।