प्रधानमंत्री ने वायु सेना दिवस पर भारतीय वायु सेना को दी बधाई, कहा भारतीय वायुसेना साहस, परिश्रम और दक्षता का पर्याय

0

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वायुसेना दिवस पर भारतीय वायु सेना के सदस्यों और उनके परिजनों को बधाई दी है। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है,

“वायुसेना दिवस पर अपने वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई। भारतीय वायुसेना साहस, परिश्रम और दक्षता का पर्याय है। उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय में मानवतावादी भावना के साथ देश की रक्षा में खुद को प्रतिस्थापित किया है।”

आज 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना की 89वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस (Hindon Air Base) पर 1971 के युद्ध में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की विजयगाथा को दर्शाया गया। इस साल भारत पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरे होने पर भारतीय वायुसेना ने आज इसे विजय वर्ष के रुप में मनाया।

भारतीय वायु सेना दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में 1971 के युद्ध में शामिल स्थानों और लोगों से संबंधित कॉल साइन के साथ फॉर्मेशन दिखाए गए। साथ ही इस मौके पर राफेल, एलसीए तेजस, जगुआर, मिग-29 और मिराज 2000  जैसे लड़ाकू विमानों ने एक साथ उड़ान भरते हुए भारतीय वायु सेना का दमखम दिखाया.