17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news महाराष्ट्र  में प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या

महाराष्ट्र  में प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या

14

महाराष्ट्र के आकोट जिले में 2 अज्ञात हमलावरों ने प्रहार जनशक्ति पार्टी (पीजेपी) के एक स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि पीजेपी के अकोला जिले के पूर्व प्रमुख तुषार पुंडकर को करीब 10 बजे गोली मारी गई।

शनिवार तड़के अकोला के अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुंडकर शुक्रवार रात करीब 10 बजे आकोट के पुलिस कॉलोनी इलाके में टहल रहे थे, तभी मोटरसाइकल सवार 2 लोगों ने उन्हें पीछे से 2 गोली मारी जिसके बाद वे जमीन पर गिर गए।

उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्हें आकोट शहर में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार तड़के करीब 3 बजे उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि पुलिस को घटनास्थल से एक बंदूक और 2 खाली कारतूस मिले हैं। पुंडकर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अकोला सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।