17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood रास नही आयी लोगों को फिल्म पागलपंती, लोगों ने बताया सही में...

रास नही आयी लोगों को फिल्म पागलपंती, लोगों ने बताया सही में पागलपान

3

  फिल्म पागलपंती ट्रेलर रिलीज के बाद से चर्चा में थी। लोगों को पुरी उम्मीद थी कि फिल्म दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब रहेगी। जिसके लिए दर्शकों ने 22 नवंबर का खास इंतजार किया। आखिरकार 22 को  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। और लोगों को महसूस हुआ जैसा नाम वैसा काम। फिल्म ने धीमी शुरुआत की लेकिन फिर अगले 2 दिन तक इसके में थोड़ा बिजनेस सुधार आया।

फिल्म में जॉन अब्राहम, उर्वशी रौतेला, इलिया डिक्रूज, कृति खरबंदा, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला  मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने पहले दिन महज 5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। दूसरे दिन तक फिल्म 11 करोड़ 25 लाख रुपये का बिजनेस कर चुकी थी। बात करें तीसरे दिन के बिजनेस की तो इसने पहले वीकेंड में कुल 19 करोड़ रुपये कमाए। देखा जाए तो मुश्किल माना जा रहा है कि फिल्म 30 करोड़ का आकड़ा भी पास कर पाएगी।