17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ लिया ये बड़ा फैसला

पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ लिया ये बड़ा फैसला

13

पाकिस्तान ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पहली बार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का दिखावा किया है। पाकिस्तान ने मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ समेत प्रतिबंधित समूह के 44 सदस्यों को हिरासत में लिया है। 

बताया जा रहा है कि मसूद के भाई रऊफ को अभी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री शहरयार अफरीदी ने एक  संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस बात की जानकारी दी। 

बता दें कि पाकिस्तान द्वारा यह कदम अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आश्वासन दिए जाने के बाद आया है कि वह आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। प्रतिबंधित समूह के जिन सदस्यों को हिरासत में लिया गया है उनका नाम भारत की ओर से पाकिस्तान को सौंपे गए डोजियर में था। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के सचिव ने कहा कि अगर उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलता है, तो उन्हें रिहा कर दिया जाएगा।

इस कार्रवाई पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि यह भारत के दबाव में नहीं किया गया, बल्कि यह निर्णय राष्ट्रीय एक्शन प्लान कमिटी द्वारा लिया गया। 

इससे पहले मुंबई आतंकी हमले के बाद जब भारत ने पाकिस्तान पर साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई का दबावा डाला तब पाक ने लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के करीबी जकी-उर-रहमान और मौलाना मसूद अजहर को हिरासत में लिया था। लेकिन सबूत के अभाव का बहाना बताकर बाद में छोड़ दिया गया।