17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh पहलगाम आतंकी हमले के बाद आयुध निर्माणियां अलर्ट मोड पर, हथियार उत्पादन...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद आयुध निर्माणियां अलर्ट मोड पर, हथियार उत्पादन तेज़

17

पहलगाम आतंकी हमले के बाद आयुध निर्माणियां अलर्ट पर हैं। लघु शस्त्र निर्माणी में हथियारों का उत्पादन बढ़ाने के लिए संदेश जारी किया गया है। इसके अलावा एडवांस वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूईआइएल) कानपुर मुख्यालय के अधीन आने वाली आयुध निर्माणियों में अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद करने की तैयारी है। हालांकि, अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।

केंद्रीय सुरक्षा संस्थान के अधीन म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड (एमआइएल) की आयुध निर्माणी में छुट्टियां रद करने का आदेश पहले ही जारी हो चुका है। एडब्ल्यूईआइएल कानपुर मुख्यालय के अधीन कानपुर में आयुध निर्माणी, लघु शस्त्र निर्माणी, फील्ड गन फैक्ट्री के अलावा बंगाल में कोलकाता के काशीपुर स्थित गन एंड शेल फैक्ट्री, ईशापुर स्थित रायफल फैक्ट्री और तमिलनाडु के त्रिरुचिरापल्ली स्थित आयुध निर्माणी हैं।

कानपुर के अर्मापुर स्थित आयुध फैक्ट्री में विभिन्न श्रेणियों के टैंक और मोर्टार के लिए 105, 115, 120, 122 व 155 मिमी आकार के गोलों के खोखे (शेल) बनते हैं। इनमें बारूद भरने का काम एमआइएल के अधीन आयुध निर्माणी में किया जाता है। आयुध निर्माणियों में बना 105 मिमी का गोला 17 किमी, 115 मिमी का गोला 32 और वजन ज्यादा होने की वजह से 122 एमएम का गोला 25 किमी तक मार कर सकता है।

फिलहाल, आयुध निर्माणियों में चौकसी बढ़ा दी गई है और अफसरों ने छुट्टियों के लिए जल्द आदेश जारी होने के संकेत दिए हैं। भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश ¨सह के अनुसार आयुध निर्माणियों में उत्पादन कार्य बढ़ाने के लिए आदेश जारी हुए हैं। वहीं, सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ के महासचिव साधू ¨सह ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से अलर्ट जारी है। निर्माणियों के गेट पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। छुट्टियां रद करने के आदेश जारी करने पर मंथन चल रहा है।