ओडिशा सरकार ने 1,600 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की परियोजनाओं को मंजूरी दी

0

ओडिशा की सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन और इस्पात जैसे क्षेत्रों में 1,600 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की मंजूरी दी है। अधिकारियों का कहना है कि इनसे रोजगार के 1,450 अवसर सृजित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ए.के.त्रिपाठी की अध्यक्षता वाले राज्य स्तरीय एकल खिड़की मंजूरी प्राधिकरण ने इन परियोजनाओं को बृहस्पतिवार को मंजूरी दी।

प्राधिकरण ने टाटा ग्लोबल बेवरेजेज लिमिटेड की 36 हजार मीट्रिक टन की सालाना क्षमता वाले चाय ब्लेंडिंग व पैकेजिंग संयंत्र तथा रुणाया मेटसोर्स की कोल-टार-पिच इकाई समेत आठ नियोजित परियोजनाओं को मंजूरी दी। अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन क्षेत्र में एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड और कामत होटल्स (इंडिया) लिमिटेड के विस्तार कार्यों को मंजूरी दी गयी।