
देश के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। अब वे सुबह जम्मू-कश्मीर के कटरा में मां वैष्णो देवी के दर्शन और उसी दिन शाम को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेक सकेंगे। यह संभव हुआ है अमृतसर-कटरा वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत से।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच की दूरी सिर्फ 5 घंटे 40 मिनट में तय करेगी और रास्ते में चार जगह रुकेगी। इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पीएम ने इसी दिन बेंगलुरु-बेलगावी और नागपुर (अजनी)-पुणे वंदे भारत ट्रेनों की भी शुरुआत की।