17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news हल्द्वानी में 100 से अधिक भवनों को तोड़ने का नोटिस जारी

हल्द्वानी में 100 से अधिक भवनों को तोड़ने का नोटिस जारी

4

हल्द्वानी शहर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर उच्च न्यायालय में मामला निस्तारित होने के बाद मंगल पड़ाव से ओके होटल तक 101 भवन स्वामियों को दो दिन के भीतर अतिक्रमण तोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग और नगर निगम द्वारा जारी किए गए नोटिस में 23 अगस्त तक अपने भवनों को स्वयं तोड़ने को कहा गया है।

101 दुकानों को नोटिस दिया

सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी वाजपेई ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण किए जाने को लेकर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण चिह्नित किया गया था। इसके बाद संबंधित क्षेत्र के लोग उच्च न्यायालय गए थे। प्रशासन ने पुनः दो दिन के भीतर सभी 101 दुकानों को नोटिस दे दिया है। अगर 23 अगस्त तक भवनों को नहीं खाली कर तोड़ा गया तो प्रशासन भवनों को तोड़कर खाली कराएगा।

व्यापारियों ने जमकर प्रदर्शन किया

बता दें कि हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर सड़क के मध्य से 12 मीटर दोनों तरफ चिन्हीकरण कर तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई थी। इसके बाद मामला हाई कोर्ट में चला गया था। उधर व्यापारियों को नोटिस मिला तो वे तुरंत नगर निगम पहुंचे। जहां उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।