17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood कपिल शर्मा शो में नोरा ने किया अपने निकनेम का खुलासा

कपिल शर्मा शो में नोरा ने किया अपने निकनेम का खुलासा

3

उरी स्टार विक्की कौशल और नोरा फतेही जल्द ही म्यूजिक वीडियो ‘पछताओगे’ में नजर आने वाले हैं।इसी का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे। शो में विक्की और नोरा ने कपिल शर्मा के साथ मिलकर जमकर मस्ती की।

कपिल ने दोनों मेहमानों से कई दिलचस्प सवाल पूछे। उन्होंने भी कपिल के सवालों का जवाब उसी अंदाज में दिया। नोरा और विक्की ने एक-दूसरे के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। नोरा ने बताया कि वीडियो की शूटिंग के दौरान सेट पर उनका एक निकनेम रखा गया था।

जब उन्होंने अपना निकनेम बताया तो शो में मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे। नोरा फतेही ने बताया, वीडियो फिल्मिंग टीम में बहुत सारे पंजाबी थे। वहां पर सभी लोग एक-दूसरे को ‘पाजी’ कहकर संबोधित करते थे। नोरा ने कहा कि वह भी चाहती थीं कि उनका भी एक निकनेम हो ऐसे में उन्होंने सभी से कहा कि वे उन्हें ‘बहनजी’ कहकर पुकारे। टीम के सभी लोगों ने उन्हें इस नाम से पुकारने से मना कर दिया। इसके बाद फिर सभी उन्हें ‘नोरा पाजी’ कहकर बुलाने में राजी हुए।