17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news NIU ने शुक्रवार को एसोसिएट्स पार्टनर्स मीट 2021-22 का किया आयोजन

NIU ने शुक्रवार को एसोसिएट्स पार्टनर्स मीट 2021-22 का किया आयोजन

3

शुक्रवार को NIU ने एसोसिएट्स पार्टनर्स मीट 2021-22 का आयोजन किया, साथ ही कई एसोसिएट पार्टनर्स को सम्मानित भी किया गया

NIU : कल शुक्रवार 27 अगस्त 2021 को एनआईयू (Noida International University) ने एसोसिएट्स पार्टनर्स मीट 2021-22 का आयोजन किया। इस एसोसिएट्स पार्टनर्स मीट के द्वारा एसोसिएट और बिजनेस पार्टनर्स को एक-दूसरे से मिलने का मौका मिला।

NIU ने इस पार्टनर्स मीट का आयोजन इसलिए किया था ताकि एसोसिएट पार्टनर्स एक-दूसरे से मिल सकें और अपने आपसी संबंधों को ओर बेहतर बना सकें।

यह Noida International University के सभी पार्टनर्स के लिए एक खुला मंच था जहां बिजनेस पार्टनर्स अपने विचार खुलकर एक-दूसरे के सामने रख सकते थे।

एसोसियेट पार्टनर्स को एनआईयू की सफलता में उनके प्रयासों और योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया है।