Nirbhaya के दरिंदों की फांसी का दिन नजदीक आ गया है। कोर्ट द्वारा जारी किए गए डेथ वारंट के अनुसार चारों दोषियों को 20 मार्च को सुबह 5.30 मिनट पर एक साथ फांसी दी जाना है। फांसी का दिन करीब आते ही निर्भया के दरिंदों का व्यवहार भी बदलने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौत को करीब देख चारों दोषी गुमसुम रहने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर दोषियों को फांसी देने वाले जल्लाद पवन को भी मंगलवार शाम तक तिहाड़ जेल में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
बता दें कि चारों दोषियों को 20 मार्च को फांसी देने से पहले तिहाड़ जेल में 18 और 19 मार्च को डमी फांसी भी होगी। दोषियों से पूछी आखिरी इच्छा निर्भया के दोषियों की फांसी में चंद रोज बाकी रह गए हैं, ऐसे में तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा चारों दोषियों मुकेश, अक्षय, विनय और पवन से उनकी आखिरी इच्छा और वसीयत के बारे में पूछा गया, लेकिन अब तक किसी भी दोषी ने इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा है। दोषियों ने फिलहाल किसी से मिलने की इच्छा भी जाहिर नहीं की है।