प्रकृति का प्रकोप! हिमाचल की मंडी में गरज-तूफ़ान का वायरल वीडियो, उत्तर भारत में बारिश का कहर जारी

3

हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आसमान में लगातार गूंजती गड़गड़ाहट और चमकती बिजली के साथ मूसलाधार बारिश का डरावना नज़ारा देखा जा सकता है। लोग इसे प्रकृति के प्रकोप से कम नहीं मान रहे।

मंडी सहित पूरे हिमाचल में पिछले दो दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। जगह-जगह भूस्खलन और पानी भरने की घटनाएँ सामने आ रही हैं। वहीं, पंजाब, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भी मौसम ने कहर ढा रखा है।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तूफ़ान की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों, नालों और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।