17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य उत्तर प्रदेश राष्ट्रपति दिल्ली से कानपुर के लिए रवाना, अलीगढ़ स्टेशन से 10 सेकेंड...

राष्ट्रपति दिल्ली से कानपुर के लिए रवाना, अलीगढ़ स्टेशन से 10 सेकेंड में गुजरी ट्रेन

6

रामनाथ कोविंद दिल्ली से कानपुर के लिए रवाना,

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से तीन दिवसीय कानपुर यात्रा पर हैं। राष्ट्रपति दिल्ली के सफरदजंग रेलवे स्टेशन से प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से रवाना हो चुके हैं। इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं। ट्रेन की स्पीड 110 तय की गई है। सुरक्षा के चलते दिल्ली हावड़ा रूट पर मालगाड़ियों का आवागमन रोका गया है। प्रेसिडेंट ट्रेन अलीगढ़ की सीमा में प्रवेश कर चुकी है। सोमना स्टेशन से ट्रेन नॉन स्टॉप गुजरी। इस दौरान क्षेत्र के सभी ओवर ब्रिज, अंडरपास, रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे।

अलीगढ़ जंक्शन के प्लेटफार्म तीन से राष्ट्रपति की स्पेशल ट्रेन दोपहर 2:30 बजे काफी स्पीड से मात्र दस सेकेंड में ही गुजर गई। इस दौरान अलीगढ़ जंक्शन पर एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, सीएफओ सहित कई अधिकारी मौके पर रहे। ट्रेन शाम को सात बजे तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। हेलीकॉप्टर से लैंडिंग ट्रायल भी कराया जा रहा है। इसी के साथ उन सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौंबद की जा रही है जहां रामनाथ कोविंद पहुंचेंगे। पहले वह झींझक और रूरा रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगे और परिजनों-संबंधियों से मुलाकात करेंगे।

रामनाथ कोविंद

रामनाथ कोविंद ठीक 18 माह बाद अपने शहर आ रहे हैं। वह कानपुर में तीन दिन रहेंगे। आज शाम साढ़े सात बजे वह प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से सेंट्रल स्टेशन पहुंचेंगे। यहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे।इसके बाद राष्ट्रपति और राज्यपाल सर्किट हाउस जाएंगे, जबकि मुख्यमंत्री लखनऊ लौट जाएंगे। कोविंद पहली बार तीन दिन के प्रवास पर कानपुर आ रहे हैं। इस प्रवास में वे कानपुर देहात स्थित अपने पैतृक गांव परौंख भी जाएंगे।

25 जून को कानपुर आते समय राष्ट्रपति की विशेष ट्रेन उनके गृह जनपद के झींझक और रूरा रेलवे स्टेशनों पर 15-15 मिनट रुकेगी।
यहां वे कुछ परिजनों और मित्रगणों से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद राष्ट्रपति सीधे कानपुर उतरेंगे।
26 जून को राष्ट्रपति का पूरा दिन रिजर्व है।
इस दौरान वह शहर के 50 से ज्यादा लोगों से मुलाकात करेंगे।
27 जून को राष्ट्रपति सुबह नौ बजे हेलीकॉप्टर से अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचेंगे।

यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।साथ ही परिजनों, मित्रों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे।
शाम करीब छह बजे तक राष्ट्रपति फिर से कानपुर नगर स्थित सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
यहां रात्रि विश्राम के बाद 28 जून की सुबह 10 बजे विशेष ट्रेन से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री 27 जून को राष्ट्रपति के गांव परौंख भी आ सकते हैं
हालांकि, गुरुवार रात तक उनका सिर्फ 25 जून का कार्यक्रम जारी हुआ।