लकड़ी के बक्से में बंद गंगा में मिली मासूम, योगी सरकार करेगी देखभाल, नाम रखा ‘गंगा’

2

लकड़ी के बक्से में बंद गंगा में मिली मासूम,
योगी सरकार करेगी देखभाल, नाम रखा ‘गंगा’

योगी सरकार करेगी देखभाल, नाम रखा ‘गंगा लकड़ी के बक्से में बंद गंगा में मिली मासूम –  उत्तरप्रदेश के गाजीपुर क्षेत्र से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. बंद बक्से में गंगा में बहती एक नवजात बच्ची के मिलने से क्षेत्र सनसनी फैल गई. बच्ची गाजीपुर के ददरी घाट पर एक मल्लाह को मिली है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने बच्ची को अपनी कस्टडी में ले लिया है. वहीं जिस परिवार को यह बच्ची मिली, वह उसके पालन-पोषण की जिद पर अड़ा है. बच्ची कहां से आई है उसके मां-बाप कौन हैं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है गाजीपुर में ददरी घाट के समीप ही गुल्लू चौधरी नाम के मल्लाह का घर है.

गुल्लू को बीते रविवार गंगा में बंद बक्सा बहता दिखा तो उसे संदेह हुआ. उसने बक्से को खोला तो उसमें एक नवजात बच्ची रो रही थी. बच्ची चुनरी से लिपटी हुई थी और उसके चारों तरफ देवी-देवताओं की तस्वीर थी. गुल्लू चौधरी बच्ची को लेकर घर आ गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल से बच्ची की तस्वीर ले ली.
आज बुधवार को स्थानीय पुलिस बच्ची के बारे में जानकारी मिली.
पुलिस फौरन गुल्लू चौधरी के घर पहुंची और नवजात बच्ची को थाने पर ले आई.

गुल्लू चौधरी और उनका परिवार बच्ची को गंगा जी की अमानत मानकर उसे पालने की जिद पर अड़ा है.
गुल्लू चौधरी की बहन ने बताया कि बच्ची को हम गंगा मैया का प्रसाद समझकर पालना चाहते हैं.
हम बच्ची को किसी और को नहीं देना चाहते.
लेकिन आज दिन में कोतवाली पुलिस आकर उसे अपने साथ ले गई.