Home news Corona Vaccination in UP

Corona Vaccination in UP

3

उत्तर प्रदेश में तेजी से चल रहा वैक्सीनेसन, अब तक कुल 1.7 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं

उत्तर प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए अब तक कुल 1.7 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। वैक्सीन लगवाने में गौतमबुद्धनगर के लोग सबसे आगे दिखे है तो कन्नौज पीछे है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि टीकाकरण केंद्रों पर अभी करीब 10 लाख वैक्सीन मौजूद हैं। ऐसे में लोग टीका लगवाने में जोश दिखाएं। उधर वैक्सीन की सप्लाई चेन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। कई जिलों में टीके की कमी सामने आ रही है। अभी 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को सिर्फ 23 जिलों में टीके लगाए जा रहे हैं। एक जून से सभी 75 जिलों में इस आयु वर्ग के लोगों को टीके लगाए जाएंगे तो अभियान जोर पकड़ेगा।उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैला था। पिछले महीने अप्रैल में यह चरम पर था। ऐसे में तमाम लोग बीमार होने के कारण भी टीका लगवाने नहीं पहुंच पा रहे हैं, क्योंकि कोरोना से ठीक होने के तीन महीने बाद टीका लगवाने की सलाह विशेषज्ञों ने दी है। इसके अलावा प्रदेश में अब तक लगाए गए 1.7 करोड़ टीकों में सबसे ज्यादा 1.5 करोड़ टीके कोविशील्ड के और 19.73 लाख कोवैक्सीन के हैं। कोविशील्ड का टीका लगवाने वालों को नई गाइडलाइन के अनुसार अब 12 हफ्ते इंतजार करना होगा। इस वजह से भी लोग टीका लगवाने नहीं पहुंचे। उधर कोवैक्सीन की सप्लाई कम है, ऐसे में पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है।उत्तर प्रदेश में अब संक्रमण के हालात सुधर रहे हैं तो लोग भी टीकाकरण की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में 45 वर्ष व इससे अधिक उम्र के करीब चार करोड़ लोगों को और 18 से 44 वर्ष की आयु के नौ करोड़ लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य है। फिलहाल गौतमबुद्धनगर के अलावा लखनऊ, मेरठ, महोबा, बागपत, वाराणसी, गाजियाबाद, बलरामपुर, मथुरा व गोरखपुर में पहली डोज लगवाने में लोग उत्साह दिखा रहे है। यहां 26 प्रतिशत से लेकर सात फीसद तक लोगों ने टीके की पहली डोज लगवाई है। वहीं सोनभद्र, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, एटा, कन्नौज, गाजीपुर, हरदोई, श्रावस्ती व रायबरेली में पांच फीसद से कम लोगों ने पहली डोज लगवाई है।स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। अब लोग टीका लगवाने में जोश दिखा रहे हैं। कोविशील्ड की दूसरी डोज का समय बढ़ाकर 12 हफ्ते तक कर दिया गया है। ऐसे में दूसरी डोज लगवाने के लिए लोग अभी इंतजार कर रहे हैं। एक जून से प्रदेश में सभी जिलों में 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को टीका लगना शुरू होगा तो और तेजी आएगी