यूपी के मुख्यमंत्री ने आदित्यनाथ ने कोरोना की लड़ाई को लेकर कहा कि 21 दिन के लिए प्रदेश और देश एक साथ है। पेंशन की राशि कम हो सकती है पर यह बल देने वाली है। राशि पाने के बाद लोगों के चेहरे पर जो खुशी आज देखने को मिली है यह सरकार की लोक कल्याणकारी कामों का प्रतिफल है। 21 दिन के लॉक डाउन के साथ प्रदेश में चल रही गरीबों के लिए योजनाओं को समय बद्व पूरे करने के लिए भी काम किया है । राशन पहुंचाने का भी सफल काम शासन स्तर पर हो रहा है। दिव्यांग जन पेंशन की राशि को ₹200 से बढ़ाकर ₹500 किया गया। 76 करोड़ 14 लाख 55 हज़ार 537 रुपए बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों ,शिक्षकों ,शिक्षामित्रों ,अनुदेशकों एवं कर्मचारियों द्वारा 1 दिन की वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दी सहायता गई।