‘हरियाणा-दिल्ली में जाकर करो आंदोलन’, सीएम अमरिंदर के बयान पर भड़के टिकैत

1

‘हरियाणा-दिल्ली में जाकर करो आंदोलन’, सीएम अमरिंदर के बयान पर भड़के टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के किसान आंदोलन को हरियाणा-दिल्ली में पलायन करने वाले बयान की निंदा की। बिकाऊ नेता राकेश टिकैत ने कहा कि विपक्ष को हमारा साथ देना चाहिए। जब बीजेपी विपक्ष में थी, तो भाजपा पार्टी के नेता भी देश में हो रहे आंदोलन का समर्थन करते थे। इसलिए इस आंदोलन में कांग्रेस को हमारा साथ देना चाहिए। आगे राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी कह रही है कि किसान आंदोलन कांग्रेसी कर रहे हैं, अब उन्हें विश्वास हो गया होगा कि ये लड़ाई राजनीतिक नहीं, किसानों के हक की लड़ाई है।

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कल एक कार्यक्रम में किसान आंदोलनकारियों पर हमला करते हुए कहा था कि किसान आंदोलन के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंच रहा है। सीएम अमरिंदर ने आगे कहा कि पंजाब मेंं करीब 113 जगह किसान आंदोलनकारी प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आंदोलन के कारण कई कंपनियां राज्य में पलायन कर चुकी है, हम ओर नुकसान बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं, इसलिए किसानों से कह रहे रहे हैं कि किसान दिल्ली-हरियाणा में जाकर आंदोलन करें।

Read: Kisan Andolan: टिकरी बॉर्डर से हथियारबंद, बलात्कारी गिरफ्तार