17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राष्ट्रीय राज्य जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई पुलिस, बाटें खाने-पीने के...

जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई पुलिस, बाटें खाने-पीने के सामान

6

कोरोना वायरस के चलते देश में लागू लाॅक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के दौरान आपने पुलिस की तरफ से की जा रही सख्ती की कार्रवाई की वीडियो और फोटो आपने देखी होंगी चलो इस सबसे अलग आज हम आपको पुलिस का एक और चेहरा दिखाते हैं।

लाॅक डाउन होने के बाद सब कुछ बंद हो गया है इससे कुछ ऐसे लोग जोकि रोज मजदूरी कर अपनी गुजर बसर करते हैं उनके सामने खाने पीने की परेशानी नहीं हो सके उसके लिए सरकार द्वारा खाने पीने के सामान की उचित व्यवस्था कराई जा रही है और ऐसे में कुछ लोग एवं अधिकारी अपने स्तर से भी ऐसे लोगों की सहायता कर रहे हैं।

जिसमे पुलिस प्रशासन भी लगातार पुरी मुस्तैदी से लगा हुआ है और पुलिस अधिकारी अपने स्तर से भी लोगों की मदद कर रहे हैं उसी के चलते लोनी कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र भडाना ने शनिवार को भी लोनी कोतवाली क्षेत्र के टोली मोहल्ला व लोनी तिराहे के पास रहने वाले जिन लोगों के घर में राशन नहीं था ऐसे लगभग 20 परिवारों को राशन वितरण किया।