जगदीशपुरा थाना क्षेत्र, आगरा- दम्पति के बीच झगड़े होने आम बात है. पति-पत्नी का रिश्ता बहुत नाजुक होता है. दोनों के बीच छोटी-छोटी बहस तो होती रहती है, झगड़े भी हो जाते हैं पर ये झगड़े समय के साथ सुलझ भी जाते हैं. पर आज हम आपको जो यूपी के आगरा जिले का किस्सा बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आप अपनी हंसी भी रोक नहीं पाएंगें और आपको दुख भी होगा. दरअसल आगरा के एक पति-पत्नी के बीच कुत्ते को लेकर विवाद छिड़ गया. पति को विदेशी नसल के कुत्ते पालने का शोक था तो वहीं पत्नी को कुत्तों से नफरत थी. दोनों की शादी 2022 में हुई थी.
कहासुनी से घर छोड़कर जाने तक पहुंची बात
एक रोज पति अपने ऑफिस के काम के चलते कुछ दिनों के लिए घर से दूर चला गया. पति के जाने के बाद कुत्ते की जिम्मेदारी पत्नी पर आ गई. और जब पति अपने काम से वापस आया तो उसने देखा कि पत्नी ने कुत्ते की देखभाल नहीं की थी, कुत्ते के खाने के बर्तन भी झूठे पड़े थे, जिससे नाराज होकर पति ने पत्नी से उन बर्तनों को धोने के लिए कहा औऱ पत्नी ने इनकार कर दिया, जिसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरु हो गई. कहासुनी इस हद तक पहुंच गई कि पत्नी अपने ससुराल से माइके आ गई.
Also Read: हर बार जिंदगी आपको अपनी गलतियां सुधारने का दुबारा मौका नहीं देती
Counselling से भी नहीं बनी बात
पत्नी तीन महीने से पति से अलग अपने माइके में ही रहती है. जब दोनों पति-पत्नी को Family Counselling Center के काउंसलर डॉक्टर अमित गौड़ ने समझाया तो भी मामला नहीं सुलझा. पत्नी का कहना है कि कुत्ता उनके खाने के बर्तनों को झूठा कर देता है, इसलिए उसे वो पसंद नहीं है. जबकि पति का कहना है कि पहले पत्नी को कुत्ते से कोई समस्या नहीं थी, पर अब वो उसे नापसंद करने लगी.