IAS इफ्तिखारुद्दीन पर लगे धर्मांतरण को बढ़ावा देने के आरोप, तीन वीडियो भी वायरल
कानपुर- मठ मंदिर समन्वय समिति ने कानपुर के IAS इफ्तिखारुद्दीन की सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है। मठ मंदिर समन्वय समिति का कहना है कि IAS मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे हैं। दरअसल IAS इफ्तिखारुद्दीन की तीन वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें इफ्तिखारुद्दीन आवास में मुस्लिम कट्टरपंथियों को बुलाकर उन्हें लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने की बात कह रहे हैं। इस मामले की एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। कानुपर के पुलिस कमिश्नर ने जानकारी दी है कि IAS इफ्तिखारुद्दीन की वायरल वीडियो की जल्द ही जांच की जाएगी।
इन तीन वायरल वीडियो में IAS इफ्तिखारुद्दीन एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके साथ कई मुस्लिम कट्टरपंथी भी दिख रहे हैं। मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन इन मुस्लिम कट्टरपंथियों को धर्म परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए उकसा रहे हैं। इफ्तिखारुद्दीन की इन वीडियो की जांच कानपुर पुलिस के ADCP East को दी गई है।
कानपुर के वरिष्ठ कर्मचारी नेता भूपेश अवस्थी ने आईएएस मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन पर अपने पद का गलत इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है। भूपेश अवस्थी का कहना है कि मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन के समर्थक हिन्दुओं और दूसरे धर्मों के लोगों का माइंड वॉश करकर धर्म परिवर्तन करवाते हैं।