पहलवान द ग्रेट खली भाजपा में शामिल, बोले- बीजेपी की नीति देश को आगे बढ़ाने वाली

1

देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। इन सबके बीच आज भाजपा में पहलवान द ग्रेट खली शामिल हुए हैं। उन्होंने दिल्ली में स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भगवा दल का दामन थाम लिया।

WWE के रेसलर खली को आज दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई। द ग्रेट खली को केंद्रिय मंत्री जितेंद्र सिंह और भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी में शामिल कराया। इसके साथ ही वह औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए। द ग्रेट खली अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त पहलवान हैं। द ग्रेट खली का पूरा नाम दिलीप सिंह राणा है।

ये भी पढ़े-उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने की लोगों से मतदान की अपील, बोले- मतदान करें, अवश्य करें ! आपका एक वोट उत्तर प्रदेश का भविष्य तय करेगा

द ग्रेट खली को केंद्रिय मंत्री जितेंद्र सिंह और भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी में शामिल कराया। भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। भाजपा में शामिल होने के बाद पहलवान द ग्रेट खली ने कहा कि भाजपा की नीति भारत को आगे बढ़ाने की है, इससे प्रभावित होकर मैं पार्टी में शामिल हुआ हूं। भाजपा जहां भी मेरी ड्यूटी लगाएगी मैं कोशिश करूंगा कि खरा उतरू।

ये भी पढ़े-उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022: पहले चरण की वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने कहा सभी लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें

पैसे कमाने होते तो अमेरिका में ही रहता

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद खली ने पीएम मोदी की तारीफ की. द ग्रेट खली ने कहा कि बीजेपी ज्वाइन करके अच्छा लग रहा है. वह बोले कि शायद ही कोई ऐसा देश बचा होगा जहां मैंने रेसलिंग नहीं की हो.पैसे कमाने होते तो अमेरिका में ही रहता. लेकिन मैं भारत आया क्योंकि देश के प्रति मेरे अंदर प्यार है. मैंने देखा है कि मोदी के रूप में देश को सही प्रधानमंत्री मिला है. मुझे लगा क्यों ना देश में रहकर, साथ जुड़कर देश को आगे ले जाने में योगदान दूं. उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी और बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित हैं।

ये भी पढ़े- हिजाब विवाद: मुख्तार अब्बास नकवी का पाकिस्तान को दो टूक, बोले- पहले अपने गिरेबान में झांके फिर भारत पर उठाए सवाल