17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news बुराड़ी कांड सुलझा, एक्सीडेंटल थी परिवार की मौत

बुराड़ी कांड सुलझा, एक्सीडेंटल थी परिवार की मौत

15

दिल्ली के बुराड़ी में इस साल जून माह में हुए बुराड़ी कांड जिसमे एक ही पारिवार के 11 लोगों की मौत हो गई थी। देश को हिला देने वाले इस बुराड़ी कांड का रहस्य अब पूरी तरह खुल चुका है कि कैसे 11 लोगों की मौत हो गई थी।

बता दें कि, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने सभी 11 मृतकों के दिमाग की साइकोलॉजिकल अटोप्सी करवाई थी। मृतकों की साइकोलॉजिकल अटोप्सी रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सभी 11 लोगों की मौत एक्सीडेंटल थी। रिपोर्ट के मुताबिक घर के सभी लोग एक पूजा कर रहे थे और इन लोगों को यह पता नहीं था कि इनकी मौत हो जाएगी। ललित का मानना था कि उसके अंदर उसके मृतक पिता की आत्मा आती है और इसी वजह से परिवार के सभी सदस्य उसकी बात को मानते चले गए। बुराड़ी कांड में भाटिया परिवार के 11 सदस्यों की मौत हो गई थी। इन मृतकों में ललित भी शामिल है। ललित भाटिया परिवार का छोटा बेटा था और माना जा रहा है कि उसी ने पूरे परिवार की मौत की पटकथा लिखी थी।वही बुराड़ी कांड में घर की बाहरी दीवार पर बने 11 पाइप का रहस्य भी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अफसरों के साथ ही आम लोगों के बीच भी रहस्य का विषय बने थे। दरअसल, 11 पाइप भी घर में हो रही पूजा के ही हिस्से थे। सभी मृतकों का मानना था कि सबकी बुरी आत्माएं इसी पाइप से बाहर निकलेंगी। अब इन 11 पाइपों को तोड़ दिया गया है और घर परिवार के इकलौते बचे बेटे दिनेश को सौंप दिया गया है।दिल्ली पुलिस को अब इस मामले में बिसरा रिपोर्ट का इंतजार है। वो भी महज औपचारिकता भर है, क्योंकि बाकी सामने आई तमाम रिपोर्ट ने बुराड़ी कांड के रहस्य से पर्दा उठाते हुए साफ कर दिया है कि मर चुके सभी 11 लोग ये समझकर मौत की पूजा कर रहे थे कि वो मरेंगे नहीं, बल्कि हमेशा के लिए अमर हो जाएंगे।