तेल की कीमतों में लगी आग बूझी नहीं, आज भी तेल की कीमत में ही बढ़ोतरी

2

देश में बहार है, पेट्रोल-डीजल पर हाहाकार है। बिल्कुल सही सुना आपने। पेट्रोल-डीजल के दामों में जिस तरह बढ़ोतरी जारी है, ऐसा लगता है लोकसभा चुनाव से पहले 100 का आंकड़ा तो छू ही लेगी। बता दें कि आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम 82.86 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 74.12 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 90.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.69 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि दिल्ली में सोमवार के मुकाबले पेट्रोल में 14 पैसे और डीजल में 10 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मुंबई में सोमवार के मुकाबले पेट्रोल में 14 पैसे और डीजल में 11 पैसे का इजाफा हुआ है।

वहीं अगर राज्य सरकार और केंद्र सरकार वैट में कटौती नहीं करती है तो तेल की कीमत अभी और बढ़ सकती है। अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पिछले चार वर्षो के बाद 89 रुपया प्रति बैरल हो गया है। वहीं लोग इससे काफी परेशान है। तेल की बढ़ती कीमत का सीधा असर मंहगाई दर पर पड़ती है।