17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news ‘बुराड़ी कांड की तरह ही, एक ही परिवार के 4 लोगों ने...

‘बुराड़ी कांड की तरह ही, एक ही परिवार के 4 लोगों ने लगाई फांसी

12

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। फरीदाबाद के सूरजकुंड क्षेत्र के दयालबाग में चार लोगों ने फांसी लगा ली है। इनमें तीन महिलाएं हैं और एक युवक है। सभी आपस में भाई-बहन लगते है।
इनके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, जिसके चलते इन सब ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जाता है कि पिता की पहले ही मौत चुकी है जबकि कुछ महीने पहले ही मां की भी मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, तीन सघी बहनों व भाई के सामूहिक रुप से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतकों के नाम प्रदीप, मीना,बीना और दया है।

बता दें कि चारों मई, 2018 से दयालबाग में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। अंदेशा जताया जा रहा है कि सभी ने कुछ दिनों पहले फांसी लगाई थी, अब मकान से बदबू आने लगी तो पुलिस ने खोलकर देखा तो चारों के शव लटके मिले। चारों 30 से 40 साल की उम्र के बीच के हैं।