17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news परिवार संग केजरीवाल दुबई रवाना, बीजेपी ने बोला हमला

परिवार संग केजरीवाल दुबई रवाना, बीजेपी ने बोला हमला

9

इस वक्त जहाँ पूरी दिल्ली गैस चेम्बर में तबदील हो गई। जिसके कारण लोगों का साँस लेना भी मुश्किल हो रहा है, वही अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली को अपने हाल पर छोड़कर सपरिवार शक्रवार को अपने परिवार सहित दुबई के लिए रवाना हो गए, लेकिन जैसे ही इसकी खबर बीजेपी को लगी तो बीजेपी ने उनपर निशाना साधा। परिवार संग केजरीवाल दुबई रवाना, बीजेपी ने बोला हमलादिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि जब प्रदूषण से दिल्ली की सांसें थमी हुई हैं तो केजरीवाल सपरिवार दुबई में हैं। मनोज तिवारी ने शुक्रवार रात ट्वीट किया, ‘मैं बोलूंगा तो बोलोगे कि बोलता है। अरविंद केजरीवाल जी यह सही नहीं है। दिल्ली आंखों से बिलख रही है, सांसें थमी पड़ी हैं, पर आप सपरिवार दुबई उड़ लिए। चंदे के नाम पर काले को सफेद करने की सिग्नेचर डील चल रही है। जनता माफ नहीं करेगी।’परिवार संग केजरीवाल दुबई रवाना, बीजेपी ने बोला हमलाजहाँ एक ओर पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर पहुंच गई है। मौसम विशेषज्ञों ने शनिवार से स्थिति और खराब होने की आशंका जताई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक, शनिवार सुबह पीएम2.5 407 (गंभीर) और पीएम10 277 (मध्यम) दर्झ किया गया। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में कई लोग सीएम पर आरोप लगा रहे हैं कि वह प्रदूषण से लड़ने के लिए कुछ नहीं कर रहे।