आइएनएक्‍स मीडिया केस: कार्ति चिदंबरम की 54 करोड़ की संपत्तियां ईडी ने किया जब्त

2

पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। आइएनएक्‍स मीडिया मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्ति चिदंबरम की करीब 54 करोड़ रुपये की संपत्तियों और बैंक डिपॉजिट्स को जब्त कर लिया है। ये संपत्तियों में नई दिल्ली के जोर बाग, ऊटी और कोडाईकनाल में मौजूद बंगले, यूके में स्थित आवास तथा बार्सीलोना में मौजूद एक संपत्ति शामिल हैं।

गौरतलब है कि एयरसेल मैक्सिस मामले में सीबीआइ ने पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को भी आरोपी बनाया है। इससे पहले उनके बेटे कार्ति के अलावा 16 लोगों के नाम शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक इनमें कुछ रिटायर्ड और सेवारत सरकारी अधिकारियों के नाम शामिल हैं। बता दें कि चिदंबरम पर एफडीआई के लिए नियमों की अनदेखी कर एयरसेल-मैक्सिस कंपनी को लाभ पहुंचाने का आरोप है। 5 जून 2018 को पी चिंदबरम ने ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए प्रस्तुत हुए थे। 13 जून को ईडी की ओर से फाइल की गई चार्जशीट में पीएमएलए के सेक्शन 4 के अंतर्गत कार्ति की एजेंसी का नाम और चार अन्य लोगों का नाम शामिल किया गया था।