17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news INX मीडिया केस: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम को बड़ी राहत

INX मीडिया केस: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम को बड़ी राहत

7

दिल्ली हाईकोर्ट ने INX मीडिया केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम को गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम छूट को 29 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। यूपीए सरकार में वित्तमंत्री रहे कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को इस मामले में 25 अक्टूबर तक गिरफ्तारी से राहत मिली हुई थी।

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम

पी चिदंबरम एयरसेल-मैक्सिस करार को लेकर भी आरोपों का सामना कर रहे हैं, उन पर आरोप है कि उन्होंने मंत्री की हैसियत से परे जाकर एयरसेल-मैक्सिस डील को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड में मंजूरी दी।

दरअसल नियम के मुताबिक वित्तमंत्री छह सौ करोड़ रुपये तक के निवेश को अपने स्तर से मंजूरी दे सकते हैं, मगर चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने 35 सौ करोड़ के निवेश को हरी झंडी दी।

पी चिदम्बरम

इस मामले में उनके बेटे कार्ति चिदंबरम का नाम भी सामने आया। जांच में पता चला कि बेटे के जरिए इस डील को चिदंबरम ने आगे बढ़ाया था। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय कार्ति की संपत्तियां भी सीज कर चुका है।