
भारत और एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी मेले के रूप में पहचान रखने वाले इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 का आज आगाज हो चुका है। 9वें आईएमसी 2025 का आयोजन 8 से 11 अक्टूबर तक नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस इवेंट का उद्घाटन करते हुए लोगों को संबोधित किया।
वहीं, इस 9वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी 2025) में रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने भी शिरकत की, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमने आज पूरा वैल्यू चेन देखा… हम नवाचार करने और भारत को डिजिटल क्रांति में सबसे आगे रखने के लिए तत्पर हैं।” उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत को डिजिटल इनोवेशन का वैश्विक नेता बनाना है।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 में रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि भारत अब वैश्विक डिजिटल क्रांति का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में भारत न सिर्फ तकनीक अपनाने वाला देश रहेगा, बल्कि नई तकनीकें विकसित करने वाला “डिजिटल लीडर” बनेगा।
आकाश अंबानी ने कहा, “भारत के पास दुनिया की सबसे युवा जनसंख्या है, जो नवाचार और डिजिटल उद्यमिता की असली ताकत है। हमारा लक्ष्य है कि भारत डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का ग्लोबल सेंटर बने।”
उन्होंने यह भी बताया कि रिलायंस जियो देशभर में हाई-स्पीड कनेक्टिविटी, 5G नेटवर्क विस्तार और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सेवाओं को सुलभ बनाने पर काम कर रहा है। जियो का विज़न है कि भारत के हर नागरिक को डिजिटल अवसरों तक समान पहुंच मिले।
आकाश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ विज़न की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की नीतियों ने डिजिटल इकोसिस्टम के लिए मज़बूत आधार तैयार किया है। उन्होंने कहा कि “भारत अब तकनीक का उपभोक्ता नहीं, बल्कि इनोवेशन का निर्माता बन रहा है।”
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में 6G, AI, साइबर सुरक्षा और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे विषयों पर उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने चर्चा की। इस अवसर पर भारत के तकनीकी नेतृत्व की दिशा में उठाए जा रहे कदमों को भी प्रस्तुत किया गया।