Home news मैं जेएनयू की ‘टुकड़े-टुकड़े’ वाली छवि ठीक करना चाहती हूं: VC शांतिश्री

मैं जेएनयू की ‘टुकड़े-टुकड़े’ वाली छवि ठीक करना चाहती हूं: VC शांतिश्री

जेएनयू में हाल ही में हुई हिंसा के बाद बाद यूनिवर्सिटी की वीसी का बयान सामने आया है। वीसी शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित ने कहा कि मैं जनता की इस धारणा को ठीक करना चाहती हूं कि हम ‘टुकड़े-टुकड़े…’ हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है। पदभार संभालने के बाद मैंने किसी को भी इस तरह की बात करते नहीं देखा। आपको बता दे कि प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में राम नवमी के दिन दो छात्र गुटों में भिड़ंत हो गई। इसमें कम से कम 15 छात्र घायल हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली है। हालांकि, अब यह मुद्दा बढ़ता जा रहा है।

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को छात्र संगठन एबीवीपी और लेफ्ट कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि झड़प यूनिवर्सिटी के कावेरी हॉस्टल में हुई। इसमें दोनों संगठनों के छात्र घायल हुए। जानकारी के मुताबिक, ये पूरा विवाद 11 अप्रैल रामनवमी की पूजा और नॉनवेज विवाद को लेकर हुआ। विवाद के बाद जेएनयू के कैंपस के गेट को बंद कर दिया गया। बता दे कि जेएनयूएसयू के एक बयान के अनुसार, ‘‘हालांकि मांसाहारी भोजन परोसने पर रोक लगाने की मांग करने वाले और हिंसक तरीके से मेस का कामकाज बाधित करने वाले एबीवीसी से जुड़े इन्हीं छात्रों ने छात्रावास परिसर में हवन को बाधित किये जाने की खबरें फैलाना शुरू कर दिया। इस दावे का छात्रावास या मेस समिति किसी ने समर्थन नहीं किया है।’’

Exit mobile version