हरियाणा की मशहूर डांसर व गायिका सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ में एक मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा उनके लाइव कन्सर्ट में नहीं पहुचने के कारण हुआ, इसी कारण गुस्साए लोगों ने सपना चौधरी और कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ लखनऊ के आशियाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है।बताया जा रहा कि, शनिवार में शाम लखनऊ के अशियाना स्थित उपवन में सपना का लाइव कनसर्ट होना था। लेकिन सपना और आयोजकों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद सपना चौधरी ने कार्यक्रम में आने से इंकार कर दिया। वही टिकट लेकर कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को जैसे ही इस बात के बारे में पता चला तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।खबर के मुताबिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों ने ढाई-ढाई हजार रुपये के टिकट खरीदे थे। लेकिन सपना कार्यक्रम में नहीं पहुंची हालांकि देर शाम तक लोगों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। कुछ देर बाद मंच पर पहुंचकर आयोजकों ने लोगों को बताया कि सपना इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रही है। इसके बाद वहां मौजूद दर्शक भड़क गए और कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई। लोगों ने मंच पर खड़े आयोजकों पर पत्थरबाजी की। भगदड़ के दौरान कुछ लोग घायल हो गए।यह कार्यक्रम ग्लैमरस इंडिया एंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित किया गया था। जिसमे सपना के कार्यक्रम में ना आने की वजह से लोगों ने जमकर आयोजकों पर जमकर पत्थराव किया। भीड़ के गुस्से को देखते हुए, आयोजक मौके से भाग गये। फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी व जालसाजी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।