17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh दिल्ली था भूकंप का केंद्र; जानिए कहां कितनी दहशत?, Delhi-NCR में आए...

दिल्ली था भूकंप का केंद्र; जानिए कहां कितनी दहशत?, Delhi-NCR में आए भूकंप के झटकों पर लोगों से क्या बोले पीएम मोदी

32

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह आए भूकंप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। X पर अपने एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लोगों से सर्तक रहने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि भूकंप के बाद की स्थिति पर अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह आए भूकंप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। X पर अपने एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लोगों से सर्तक रहने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि भूकंप के बाद की स्थिति पर अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। पीएम ने अपने ट्वीट में कहा कि दिल्ली और उसके आस-पास इलाकों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। वह सभी लोगों को शांत रहने और सुरक्षा उपाय करने की अपील करते हैं। भूकंप के गुजर जाने के बाद संभव है कि और झटकें आएं, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी। इसका केंद्र नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था। यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में इसे ज्यादा महसूस किया गया। कई साल के बाद भूकंप का केंद्र दिल्ली रहा। इसकी वजह से यहां लोगों को झटके काफी देर तक महसूस हुए। लोग नींद में थे, झटकों ने उन्हें सोते हुए जगाया। लोग अपने घरों से बाहर सड़कों पर आ गए।

दिल्ली से बांग्लादेश तक, जानिए कहां-कैसा आया भूकंप

दिल्ली-एनसीआर के बाद बिहार, हरियाणा, ओडिशा, सिक्किम और बांग्लादेश में भूकंप आया. सभी जगह लोग भूकंप से डर गए. चलिए जानते हैं कहां-कैसा भूकंप आया.
-दिल्ली-एनसीआर- 4 की तीव्रता
-सिक्किम- 2.3 की तीव्रता
-ओडिशा का पुरी- 4.7 की तीव्रता
-बिहार का सीवान- 4 की तीव्रता
-हरियाणा- 4 की तीव्रता
बांग्लादेश- 3.5 की तीव्रता

बिहार से पुरी तकर भूकंप के झटके

बिहार, पुरी और सिक्कीम में भूकंप: दिल्ली-एनसीआर में ही केवल भूकंप नहीं आया है. बिहार के सीवान और ओडिशा के पुरी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. साथ ही सिक्किम में भी धरती डोली है. सीवान में आए भूकंप की तीव्रता 4 थी. पुरी में आए भूकंप ने भी लोगों को डरा दिया. दिल्ली-एनसीआर में तो लोगों ने भूकंप की आवाज भी सुनी.