जब भी कहीं युवाओं को आगे बढ़ाने, समाज के किसी वर्ग के हित की बात करनी हो या फिर केंद्र सरकार द्वारा अनेक योजनाओं को जन-जन पहुंचाने की बात हो तो हमारे हिमालयन फआउंडेशन के संस्थापक गौरव पांडे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। बता दें कि ग्रामीण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान से चलाए जा रहे दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के अंतर्गत एक कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ब्लॉक कार्यालय में 26 सितंबर को किया जाएगा। कार्यक्रम में हिमालयन फाउंडेशन के कार्यकरिणी सदस्य गौरव पांडे भी मौजूद रहेंगे।
सरकार के इस योजना के तहत छात्रों का चयन अलग—अलग कंपनियों द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमो में किया जाएगा। प्रवेश के बाद पाठ्यक्रम को आवासीय मोड में करवाया जाएगा। यह पूर्ण रूप से निशु:ल्क कोर्स है। कोर्स के उपरांत शत—प्रतिशत रोजगार दिलवाया जाएगा। ऐसे में इस युवाओं को बेहतर मार्ग दिशा मिल सके। इसके लिए गौरव पांडे इस कार्यक्रम में मौजूद रह कर युवाओं का हौसला अफजाई करेंगे।