17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news दिल्ली के सुल्तानपुरी में पार्षद और एमसीडी कर्मचारी आमने- सामने…

दिल्ली के सुल्तानपुरी में पार्षद और एमसीडी कर्मचारी आमने- सामने…

23

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में एमसीडी कर्मचारियों के रेस्ट रुम को तुड़वाने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के विश्राम और सामान रखने के लिए बने रेस्ट रुम को क्षेत्र की पार्षद ने तुड़वाया है। जिससे एमसीडी कर्मचारियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि निगम कर्मचारियों का आरोप हैं कि क्षेत्र की निगम पार्षद बेबी जय राम ने अपना ऑफिस बनाने के लिए उनके रेस्ट रुम को तुड़वा दिया है। कर्मचारियों का कहना रेस्ट रुम के नष्ट हो जाने के बाद अब उनके पास औजार रखने के लिए और लंच करने के लिए कोई जगह नहीं बची जिसे उन्हें काम के बाद आराम के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।वहीं निगम पार्षद का कहना है कि भवन काफी जर्रर अव्स्था में था, और इससे हादासा होने का डर था, इसलिए भवन को तुड़वाना पड़ा। साथ ही निगम पार्षद ने ऑफिस बनाने के आरोप को भी सिरे से नकार दिया।
दूसरी ओर निगम कर्मचारियों में नगर निगम की कार्रवाई को लेकर काफी गुस्सा है और उनकी मांग है कि जल्द से जल्द उनके रेस्ट रुम का निर्माण कराया जाएं।

https://www.youtube.com/watch?v=6mq97Xj2CBg